भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराना चाहते है वो भी तब जब ऑस्ट्रेलियन टीम में डेविड वार्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) मौजूद हों।
भारतीय टीम पिछली बार बार्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया गयी थी तो उसने मेजबान को हराया था। लेकिन उस समय टीम में डेविड वार्नर ( David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) नही थे। उस समय वो दोनों एक साल का बैन झेल रहे थे।
इंडिया टुडे से बात के दौरान रोहित शर्मा ने कहा,” मैं न्यूजीलैंड दौरे की तैयारियों में जुटा था लेकिन दुर्भाग्य से गलत समय पर इंजर्ड हो गया था। मैं आस्ट्रेलिया जाकर वहां टेस्ट मैच खेलने के लिये इंतजार नहीं कर सकता हूं। इन दो खिलाड़ियों की मौजूदगी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलना पूरी तरह से भिन्न होगा।”
गेंद से छेड़छाड़ के मामले में दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) और डेविड वार्नर (David Warner) के ऊपर एक साल का प्रतिबंध लगा था। अब प्रतिबंध से वापस आने के बाद ये दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इनकी वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम भी काफी मजबूत हुई है।
Discussion about this post