पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने यह खुलासा किया है कि श्रीलंका के खिलाफ 2011 विश्व कप फाइनल में उन्होंने ही एमएस धोनी (MS Dhoni) को ऊपर भेजने का फैसला किया था।
पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उस दिन मैच जिताऊ पारी खेली थी। हालांकि उस विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे युवराज सिंह को उतारना था लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने धोनी को उतारने का फैसला किया।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा,” गंभीर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे उनके साथ एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसा बल्लेबाज ही लगातार स्ट्राइक बदल सकता था। उन्होंने वीरू से संदेश भिजवाया की हमे लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन की जरूरत है जिसे भारतीय कोच गैरी कर्स्टन ने भी समर्थन दिया।”
जिसके बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 79 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 91 रनों की अविजित पारी खेली। इस मैच में वे मैन ऑफ द मैच भी बने।
Discussion about this post