भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yadvendra Chahal) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की पत्नी को इंस्टाग्राम की लाइव चैट के दौरान लूडो चैलेंज दिया। चहल ने लिखा कि, भाभी मैं आपको लूडो के लिए चैलेंज करता हूँ, इस पर साक्षी ने चहल के इस चैलेंज को स्वीकार भी कर लिया था।
इसी दौरान चहल ने साक्षी से पूछ लिया कि भाभी माही भाई कहां है? चेन्नई सुपर किंग टीम के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए लिखा कि CSK और इमोशन्स जब जुड़ जाते है तब थाला यानी की माही भाई बनते है।
धोनी को दक्षिण भारत की तरफ प्यार से थाला यानी बड़ा भाई कहा जाता है, चहल यहीं नही रुके उन्होंने कमेंट बॉक्स में कई बार माही माही लिख कर कई बार दिल के इमोजी भी सेंड किए।
चहल इससे पहले भी कई बार लाइव चैट में दखल दे चुके है,हाल ही में उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ओर भारत क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की चैट में भी दखल दिया था।
यह भी पढ़े:शोएब अख्तर ने कहा आर्थिक संकट की वजह से PSL की टीमों को बेचना चाहते हैं मालिक
उनके दखल देने पर कोहली ने भी उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया था,कोहली ने लिखा था कि लो जी चहल भी आ गए, ये नही मानेगा इसके साथ ही कोहली लिखते है कि अबे मान जा भाई तुझे हर जगह घुसना है कोई भी बात कर रहा हो तेरा कमेंट जरूर आयेगा।
इसके बाद कोहली लिखते है हद हो गयी यार जिस दिन ये सब चीजें नार्मल हो जायेगी उस दिन सड़कों पर भागता ही दिखेगा इसे घर नही जाना वापस अंदर से इसकी तारे, वारे हिल गयी है।
आपको बता दें कि सबसे पहले 31 जनवरी को धोनी की पत्नी साक्षी इंस्टाग्राम पर लाइव आयी थी, इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी जीवा और धोनी के बारे में काफी चीजों का खुलासा किया था।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post