Shardul Thakur Ne Racha Itihas Jada Tufani Ardhshatak 191 Run Par Simati Bharat Ki Pahali Pari

By | 04/09/2021

India Vs England 4th Test Day 1 Stump

एक बार फिर से भारतीय बैट्समैनों ने किया स्ट्रगल सिर्फ 191 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी। विराट कोहली एक बार फिर से अर्धशतक बनाने के बाद हो गए आउट। शार्दूल ठाकुर ने जड़ा इंग्लैंड की धरती पर सबसे तेज अर्धशतक। क्रिस वोक्स ने 4 ओर रोबिंसन्स ने 3 विकेट जटके। दिन खतम होने तक इंग्लैंड ने बनाये 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन। जसप्रीत बुमराह ने 2 ओर उमेश यादव ने 1 विकेट अपने नाम किया।

भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था। दोनो ही टीम ने दो दो बदलाव किए थे। भारत ने इशांत शर्मा की जगह पर शार्दूल ठाकुर को खिलाया था और मोहम्मद शमी की जगह पर उमेश यादव को खिलाया था। एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नही मिली जिस से सभी भारतीय फेन्स नाराज है। इंग्लैंड की टीम में सेम करन की जगह क्रिस वोक्स ओर जोश बटलर की जगह ओली पॉप को जगह मिली है। भारत को पहले बैटिंग करते हुए अच्छी शुरुआत मिली थी। फटाफट से 28 रन बन गए थे लेकिन क्रिस वोक्स की एक बॉल अचानक से इस तरह उछली की उसको रोहित शर्मा छोड़ नही पाये ओर बैट का बाहरी किनारा लेकर जोनि बैरस्तो के हाथ मे चली गई। इसके बाद ऑल मोस्ट 5 ओवर तक भारत एक भी रन नही जोड़ पाया और साथ मे एक एल राहुल का विकेट भी गवा दिया। 28 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा था और 28 के स्कोर पर ही दूसरा विकेट गिरा। इसके बाद 39 रन के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा के रूप में तीसरा विकेट भी गिर गया। इसके बाद बैटिंग करने के लिए रविंद्र जडेजा को भेजा गया लंच तक भारत का स्कोर 54 रन पर तीन विकेट था।

लंच के बाद बैटिंग करने उतरे विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच ज्यादा लंबी पार्टनरशिप देखने नही मिली बैटिंग में प्रमोट किये गौए जडेजा 10 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली ने सीरीज का दूसरा अर्धशतक पूरा किया अर्धशतक लगाने के बाद वह तुरंत आउट हो गए। फिर अजिंक्य रहाणे ओर ऋषभ पंत पर भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने का जिम्मा था। लेकिन यह दोनों भी कुच्छ खास नही कर पाए और भारत के 127 रन पर 7 विकेट गिर गए। इसके बाद Shardul Thakur और उमेश यादव के बीच हुई अर्धशकीय पार्टनरशिप ने भारत के स्कोर को 191 रन तक पहुचाया। फिर जब इंग्लैंड की टीम बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरी तब जसप्रीत बुमराह ने उनको शुरुआत दो जटके देकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलादी। दिन खतम होते होते उमेश यादव ने जो रुट का विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। दिन समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 53 रन बनाए है और भारत से 138 रन पीछे है। डेविड मलान 26 रन ओर नाईट वॉचमैन बन कर आये क्रेग ओवरटन 1 रन बनाकर नाबाद खड़े है।

टॉस & प्लेइंग इलेवन

टॉस:- इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया।

प्लेइंग इलेवन

भारत:- रोहित शर्मा, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(C), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत(WK), रविन्द्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह ओर मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड:- रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रुट(C), जोनि बैरस्तो(WK), ओली पॉप, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रोबिंसन्स ओर जेम्स एंडरसन।

39 रन पर टॉप ऑर्डर हुआ धराशाई

भारत की शुरुआत वैसे तो अच्छी हुई थी कि शुरुआती 28 रन फटाफट से ओर बिना कोई विकेट गवाए बन गए थे। जेम्स एंडरसन को सही से लाइन ओर लेंथ नही पकड़ ने दी थी लेकिन फिर क्रिस वोक्स की पहली ही ओवर में रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद के एल राहुल ओली रोबिंसन्स की बॉल पर LBW आउट हो गए और भारत का स्कोर 39 पर पहुचा इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी जेम्स एंडरसन की बॉल पर आउट हो गए।

अजिंक्य रहाणे ओर ऋषभ पंत का खराब फॉर्म अभी भी जारी

भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ओर ऋषभ पंत का इस सीरीज में खराब फॉर्म जारी रहा है। अजिंक्य रहाणे को एक जीवनदान मिलने के बावजूद भी वह सिर्फ 14 रन बना सके ओर क्रेग ओवरटन का शिकार बने। ऋषभ पंत पर सबको बहोत आशा है कि वह कभी भी मैच का रूख बदल सकते है लेकिन अभीतक इस सीरीज में वह ऐसा करने में असफल रहे है। इस मैच में वह सिर्फ 9 रन बनाकर क्रिस वोक्स की बॉल पर आउट हो गए।

विराट कोहली और शार्दूल ठाकुर ने लगाया अर्धशतक

भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने ओर शार्दूल ठाकुर ने अर्धशतक लगाया। विराट कोहली ने 96 बॉल पर 8 चौके की मदद से 50 रन बनाए वही Shardul Thakur ने 36 बॉल पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 57 रनो की पारी खेली।

आठवे विकेट के लिए शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव ने जोड़े 63 रन

भारत ने एक समय पर 127 रन पर 7 विकेट गवा दिए थे वहां से ऐसा लग रहा था कि भारत अब 150 रन तक भी नही पहुच पायेगा। लेकिन फिर शार्दूल ठाकुर ने अपना आक्रमक रूप अपनाया और ताबड़तोड़ बैटिंग की दूसरी ओर उमेश यादव ने भी उनका अच्छा साथ निभाया ओर एक छोर पर डटे रहे। दोनो ने मिलकर आठवे विकेट के लिए 63 रन जोड़े जिसमे Shardul Thakur का योगदान ज्यादा था। इन दोनों की इस पार्टनरशिप ने भारत के स्कोर को 190 रन तक पहुचा दिया इसके बाद शार्दूल ठाकुर आउट हो गए फिर भारत ने 1 रन जोड़कर बाकी के दोनों विकेट गवा दिए। आठवे विकेट के लिए यह इस सीरीज की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

क्रिस वोक्स ने 4 ओर ओली रोबिंसन्स ने 3 विकेट जटके

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 4 विकेट लिए जिसमे रोहित शर्मा(11), रविंद्र जडेजा(10), ऋषभ पंत(9) ओर Shardul Thakur (57) का विकेट शामिल है। ओली रोबिंसन्स ने भी 3 विकेट लिए जिसमे के एल राहुल(17), विराट कोहली(50) और उमेश यादव(10) शामिल थे।

इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही

भारत को 191 रन पर सिमट ने के बाद बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नही रही। फोम में लौटे उनके ओपनरों को जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में चलता कर दिया चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर रोरी बर्न्स ओर आखरी बॉल पर हसीब हमिद को आउट कर दिया और इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नही मिलने दी।

जो रुट ओर डेविड मलान ने तीसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 46 रन जोड़े

इंग्लैंड ने एक समय पर 4 ओवर में 6 रन के स्कोर पर अपने दोनो ओपनरों को गवा दिया था इसके बाद दबाव में आई इंग्लैंड की पारी को डेविड मलान ओर शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने संभाला और 11.3 ओवर मेही 46 रन जोड़ दिए। भारतीय बॉलरो विकेट लेने के चक्कर मे लाइन ओर लेंथ भूल चुके थे और लुस बॉल डालने लगे जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा ओर डेविड मलान ओर जो रुट ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़ दिए।

जसप्रीत बुमराह ने 2 ओर उमेश यादव ने 1 विकेट अपने नाम किया

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने रोरी बुर्न्सनोर हसीब हमीद का विकेट लिया। वही इस मैच में मिले मोके का फायदा उठा ते हुए उमेश यादव ने बडे विकेट जो रुट को अपने जाल में फसा लिया।

मैच में बने कहि रिकॉर्ड

● विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर के सबसे तेज 23000 रन पूरे किये। बैटिंग करने आने के बाद पहला रन बनाते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने यह मुकाम 489 पारी में हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था उनको यह तक पहुचने के लिए 522 पारिया लगी थी। विराट कोहली 23000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के सातवें बैट्समैन बने।
● Shardul Thakur ने 31 बॉल पर अर्धशतक बनाया जोकि इंग्लैंड की धरती पर सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक है।
● Shardul Thakur ने भारत के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कारनामा भी कर दिया वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया। भारत का सबसे तेज अर्धशतक कपिल देव के नाम के उन्होंने 30 बॉल पर अर्धशतक लगाया हुआ है। दूसरे नम्बर पर भी कपिल देव 31 बॉल के साथ है।
● जेम्स एंडरसन का यह उनके होम ग्राउंड पर 95वा टेस्ट मैच था इसके साथ ही वह होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर 94 टेस्ट मैच खेले है।

ICC Ne Jari Kiya T20 World Cup Fixtures, 24 October Bharat or Pakistan

दूसरे दिन भारतीय टीम को मैच में बने रहने के लिए फटाफट से बचे हुए 7 विकेट जटकने होंगे। जिसमे जसप्रीत बुमराह पर ज्यादा जिम्मेदारी रहने वाली है। डेविड मलान, जोनि बैरस्तो ओर ओली पॉप को ज्यादा रन बनाने से रोकना होंगा। वही इंग्लैंड जितनी हो सके उतनी ज्यादा लीड लेने के बारे में सोचेंगा। इंग्लैंड की बैटिंग में काफी गहराई है। इस वजह से वह लीड लेने में सक्षम हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *