भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में पहले नंबर की बल्लेबाज बन गयी हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने खेले जा रहे टी20 विश्व कप में शेफाली वर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो में इस समय तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं।
हरियाणा की रहने वाली इस 16 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक महज 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इतने कम मैचों में इस मुकाम पर पहुचना एक बहुत बड़ी बात है।
टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं। जो शेफाली वर्मा से 11 अंक पीछे हैं। शेफाली वर्मा ने अब तक खेले 11 मैचों में 147 की स्ट्राइक रेट से अब तक 485 रन बना चुकी हैं।
उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 गेंदों में 73 रन बनाकर सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। उनके इस बेबाक अंदाज की बल्लेबाजी की वजह से उन्हें लेडी सहवाग भी कहा जाता है।
Discussion about this post