आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली दिल तोड़ने वाली हार के बाद भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा मैदान पर ही फुट फुट कर रोने लगी।
आपको बता दें कि इस मैच में शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज एलिसा हेली का पहले ओवर में ही कैच तब छोड़ा था। इस जीवनदान के बाद एलिसा हेली ने 75 रनों की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 182 रनों के पहाड़ जैसा लक्ष्य भारत के सामने खड़ा किया
उसके बाद जब भारतीय टीम की बल्लेबाजी आयी तो भी शेफाली वर्मा इस फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में नही चलीं। वो मात्र 2 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गयीं।
अगर देखा जाए तो पिछला एक-दो साल भारतीय क्रिकेट के लिए बड़े मैचों के लिहाज से अच्छा नही रहा है।
पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद रोहित शर्मा का रोना और U19 विश्व कप में यसस्वी जायसवाल का रोना और फिर आज महिला टी20 विश्व कप में शेफाली वर्मा का रोना। जिसे देखकर सभी दर्शकों की आंखे नम हो गयीं।
Discussion about this post