क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं। उनके शतक से चूक जाने पर विपक्षी खिलाड़ी भी दुखी हो जाते थे। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप 2003 में उनका विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी दुखी हो गए थे।
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने खुलासा किया कि वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को 98 के स्कोर पर आउट करने के बाद वे बेहद दुखी हो गए थे। वे चाहते थे कि सचिन अपना शतक पूरा करें। हालांकि सचिन की 75 गेंदो पर 98 रनों की यह पारी वर्ल्ड कप की बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है।
Sachin Tendulkarहेलो एप्लिकेशन पर लाइव चैट पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बारे में बात करते हुए अख्तर ने कहा, “मैं बहुत ही ज्यादा दुखी था क्योंकि सचिन 98 रन बनाकर आउट हो गए थे। यह बहुत ही खास पारी थी उनको शतक पूरा करना चाहिए थे। मैं चाहता था कि वह अपना शतक बनाए। उस बाउंसर पर अगर उन्होंने छक्का लगाया होता तो मुझे बहुत ज्यादा खुशी होती, जैसा कि उन्होंने इससे पहले किया था।”
गौरतलब हो कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वर्ल्ड कप 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 75 गेंदों पर एक छक्के और और 11 चौकों की मदद से 98 रनों की पारी खेली थी। वे अख्तर (Shoaib Akhtar) की बाउंसर गेंद को रोकने के चक्कर में यूनिस खान के हाथों कैच आउट हो गए थे। इससे पहले सचिन ने उनके पहले ओवर में 18 रन बना डाले थे। इसी पारी में अब्दुल रज्जाक ने 32 के स्कोर पर उनका कैच छोड़ दिया था।
सचिन तेंदुलकर की विराट कोहली से तुलना करने पर अख्तर ने कहा, “सचिन ने क्रिकेट के सबसे मुश्किल दौर में बल्लेबाजी की है। अगर उनको अभी बल्लेबाजी करने का मौका मिलता तो वह 1.30 लाख रन बना देते। इसी वजह से सचिन और कोहली के बीच की तुलना करना सही नहीं होगा।”
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post