शोएब अख्तर ने क्यों कहा- विराट कोहली पहले बिगड़ैल बच्चे थे।

By | 14/09/2020

भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की दिग्गज टीमों में से एक है। एक से बढ़कर एक शानदार क्रिकेटर इस टीम ने क्रिकेट को दिए हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट सिस्टम की तारीफ पाकिस्तानी क्रिकेटर भी करते हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया से विराट कोहली को काफी फायदा मिला है। शोएब अख्तर ने कहा कि कोहली को भारतीय क्रिकेट ने काफी मदद की और यही वजह है कि वो इस वक्त दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।

इसके अलावा शोएब अख्तर ने कहा कि कोहली 10 साल पहले एक बिगड़ैल बच्चे की तरह दिखते थे। लेकिन भारतीय क्रिकेट सिस्टम ने उन्हें पूरी तरह से ना सिर्फ बदल दिया बल्कि एक जिम्मेदार क्रिकेटर के तौर पर भी ढाला है। दरअसल अख्तर एक यूट्यूब शो पर बोल रहे थे। इसी दौरान शोएब अख्तर ने इंडियन क्रिकेट सिस्टम की खासी तारीफ की।

अख्तर ने कहा कि -कोहली एक अलग ही लेवल पर पहुंच चुके हैं। लेकिन कोहली ब्रांड के पीछे कौन है? दरअसल 2010-2011 में कोहली कहीं नहीं थे। वो बस एक ग्रुप का हिस्सा थे और मेरी तरह एक बिगडैल बच्चे थे। अचानक से वहां के सिस्टम ने उनका साथ दिया और उन्हें ढालना शुरू किया।  मैंनेजमेंट उनके साथ रहा जिसकी वजह से कोहली को भी एहसास हुआ कि काफी कुछ दांव पर लगा है।

अख्तर ने कहा कि -यह विराट की गलती नहीं कि वो क्रिकेट के आसान युग में खेल रहे हैं या सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के सबसे मुश्किल दौर में क्रिकेट खेली या वसीम अकरम, वकार यूनिस, इंजमाम उल हक ने ज्यादा मुश्किलों भरा क्रिकेट खेला। लेकिन वो लगातार रन बना रहे हैं तो उसमें कोई सवाल नहीं उठा सकता है।

अख्तर ने कहा कि कोहली के स्कोर उनके बारे में काफी कुछ बताते हैं। कोहली ने 86 टेस्ट मैचों में 7,240 रन बनाए हैं जबकि वनडे में वो 11, 867 रन बना चुके हैं। टी-20 में उन्होंने 82 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 2,794 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *