IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू कर रहे शुभमन गिल का फर्स्ट क्लास करियर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए BCCI ने भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) भी मेलबर्न में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में टेस्ट डेब्यू करने को तैयार हैं।

पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में जबरदस्त प्रदर्शन करके चर्चे में आए थे। उन्होंने फरवरी 2017 में लिस्ट-ए और नवम्बर 2017 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। IPL 2018 के ऑक्शन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ₹1.8 करोड़ में खरीदा था। 14 अप्रैल 2018 में उन्होंने KKR की ओर से टी20 डेब्यू किया था।

शुभमन गिल का फर्स्ट क्लास करियर:

Shubman Gill First Class Career

शुभमन गिल

शुभमन गिल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 23 मैच खेले हैं, जिसकी 38 पारियों में उन्होंने 68.78 की औसत से 2270 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 11 अर्धशतक भी जड़े हैं। गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 268 है।

इसके अलावा गिल (Shubman Gill) ने 3 अन्तर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में 16.33 की औसत से 49 रन, 58 लिस्ट-ए मैचों में 45.35 की औसत से 2313 रन और 51 टी20 मैचों में 33.80 की औसत से 1217 रन भी बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *