एक-एक करके लगभग सभी देश कोरोना से बचाव के साथ अपने खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करने की इजाजत दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्रालय (South Africa Sports Ministry) ने भी दक्षिण अफ्रीकी टीम (South Africa Team) को अभ्यास (Practice) शुरू करने की इजाजत दे दी है। मार्च के बाद से ही सभी खेल गतिविधियों पर यहां रोक लगा दी गई थी जो कि अब पूरे 4 महीने बाद फिर से शुरू होने जा रही हैं।
इस गुरुवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) एक मीटिंग आयोजित करेगा जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आगे आने वाले समय में अभ्यास (Practice) किस तरह से किया जाए और पुरुष व महिला क्रिकेट टीमों को किस तरह से वापस मैदान पर लाया जाए। कोरोना के बाद सभी चीजें बदल चुकी हैं। ऐसे में यह मीटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोरोना के एक लाख से ऊपर है और मौत का आंकड़ा भी 2400 के करीब है। ऐसे में किस तरह से यह अभ्यास शुरू होगा यह देखना बाकी है। पिछले हफ्ते ही मंत्रालय ने एक टीम प्रदर्शनी के लिए इजाजत नहीं दी थी और अब अभ्यास (Practice) शुरू करने के लिए सारी चीजें तैयार की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस खतरे के बीच श्रीलंका में वापस शुरू हुआ क्रिकेट
दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों में ही मार्च में लॉकडाउन की घोषणा हुई थी। उस वक्त साउथ अफ्रीका की टीम ओडीआई सीरीज के लिए भारत दौरे पर थी लेकिन उस सीरीज को कोरोना के चलते स्थगित करना पड़ा था।
भारत के साथ टी20 मैचों की एक सीरीज को लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका बोर्ड आस लगाए बैठा है कि अगस्त में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम ने अभी तक अभ्यास शुरू नहीं किया है क्योंकि भारत में कोरोना के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में अभ्यास शुरू करना खतरे से खाली नहीं है। अगर अगस्त में यह सीरीज संभव नहीं हो पाती है तो अगले साल के शुरुआत में यह सीरीज दर्शकों के लिए दोनों टीमें खेल सकती हैं।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post