कौन होगा इस सीजन में IPL का गेम चेंजर, ये बोले गावस्कर

By | 19/09/2020

लंबे इंतजार के बाद आज से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। आईपीएल एक ऐसा फास्ट फॉर्मेट टूर्नामेंट है जहां गेंद के साथ मैच की तस्वीर बदलती रहती है। आईपीएल की फ्रैंचाइजी टीमों में कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो कुछ गेंदों में ही पूरे मैच का रुख मोड़ने की ताकत रखते हैं। ऐसे में किसी भी क्रिकेट फैन के लिए मैच के दौरान किसी खास टीम पर दांव लगाना खासा मुश्किल होता है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और जाने माने बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर की नजर में वेस्टइंडीज़ और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले आंद्रे रसेल इस साल टूर्नामेंट के सबसे बड़े गेम चेंजिंग प्लेयर साबित हो सकते हैं। गावस्कर ने रसेल की तारीफ करते हुए कहा कि वो किसी भी टीम के खिलाफ धमाल कर सकते हैं।

गावस्कर ने अपने आर्टिकल में लिखा है कि – आंद्रे रसेल के तौर पर कोलकाता नाइडराइर्स के पास सबसे बड़ा गेम चेंजर हैं।

दरअसल पिछले कुछ सीज़न से आईपीएल में रसेल की परफॉर्मेंस शानदार रही है। आंद्रे रसेल ने पिछले साल 13 पारियों में 510 रन कूटे थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 204.81 का रहा और 56.66 की औसत से रन बनाने वाले रसेल ने पिछले सीज़न में 11 विकेट भी हासिल किए थे। बल्लेबाजी में रसेल कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं इसका अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले चार साल में उनका सबसे कम स्ट्राइक रेट 164.91 का रहा है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि केकेआर अपने इस खतरनाक खिलाड़ी को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतार सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच डेविड हसी ऑलराउंडर रसेल को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल हसी का कहना है कि रसेल तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरें तो वो 60 गेंद खेल सकते हैं और ऐसा हुआ तो संभावना है कि वो डबल सेंचुरी भी ठोक दें।

इसके अलावा गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की भी खासी तारीफ की है और उन्हें भी गेंम चेंजर बताया है। दरअसल पैट कमिंस को केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर  खरीदा है। गावस्कर ने अपने आर्टिकल में उनके लिए लिखा है कि –

धीमे विकेट पर कमिंस की गेंदे ज्यादा असरदार नहीं रहेंगी। कमिंस को अपनी बॉलिंग में थोड़ा बदलाव करना होगा और वो अच्छी बल्लेबाजी की क्षमता भी रखते हैं। इसलिए इस ग्रेंड प्राइस वाले प्लेयर पर इस साल सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *