इस समय लगभग पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ाई लड़ रही है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 28 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो अब तक 819 लोग इससे संक्रमित हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस मुश्किल घड़ी में भारत के तमाम दिग्गज सेलिब्रिटी आगे आकर मदद कर रहे हैं। कोरोना वायरस को हराने की जंग में मदद करने के लिए भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) भी 52 लाख रुपए डोनेट करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया।
सुरेश रैना ने लिखा, “यह ऐसी घड़ी है जब हम कोविड 19 को हराने में अपनी थोड़ी सी सहायता दे सकते हैं। मैं कोरोना की इस जंग के लिए 52 लाख रूपये (31 लाख रूपये पीएम राहत कोष और 21 लाख यूपी मुख्यमंत्री राहत कोष) देने की घोषणा करता हूं। आप भी कृपया अपनी तरफ से योगदान करें। जय हिन्द“
गौरतलब है पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इस मुश्किल स्थिति से निपटने के लिए सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपए (25 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में) दिए हैं। वहीं पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 50 लाख रूपये के चावल जरूरतमंद लोगों को दिए जाने की घोषणा की है।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, PSL 2020 News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post