लॉकडाउन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) फैंस का अपने टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो के जरिए खूब मनोरंजन कर रहे थे। खास बात यह है कि वॉर्नर ने हिंदी और मलयाली गानों पर भारतीय फैंस को भी खुश किया। अब जब भारत सरकार ने टिक टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप को बैन (Ban) कर दिया है तो टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वॉर्नर के मजे लिए हैं।
अश्विन ने लिए मजे….
इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत में टिक टॉक बैन (Tik Tok Ban) होने पर टिक टॉक के उभरते स्टार डेविड वॉर्नर (David Warner) के मजे लिए हैं। दरअसल वॉर्नर के टिक टॉक पर ज्यादा फैंस भारतीय हैं। वॉर्नर हिंदी गानों पर कई बार वीडियो बनाते दिए हैं लेकिन अब भारत सरकार ने यहां पर चीन की एप टिक टॉक (Tik Tok) को बैन (Ban) कर दिया है। इस बात पर अश्विन ने एक ट्वीट करके वॉर्नर के टैक किया।
यह भी पढ़ें: IPL दुनिया का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट: केन विलियमसन
अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वॉर्नर पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया “एप्पो अनवर?” इस ट्वीट में अश्विन ने वॉर्नर को टैग भी किया है। बता दें कि ये सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की 1995 में आई फिल्म मणिक बाशा (Manik Baasha) का एक डायलॉग है। इसका मतलब है कि अब आप क्या करने जा रहे है। अश्विन ने इसमें वॉर्नर से यही सवाल किया है कि अब जब भारत में टिक टॉक बैन हो गया है तो आप क्या करेंगे?
Appo Anwar? @davidwarner31 😉 https://t.co/5slRjpmAIs
— Ashwin (During Covid 19)🇮🇳 (@ashwinravi99) June 29, 2020
टिक टॉक पर एक्टिव हैं वार्नर….
डेविड वॉर्नर (David Warner) टिक टॉक पर काफी एक्टिव रहते हैं। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में वॉर्नर ने अपने डांस वीडियो खूब शेयर किए. वॉर्नर के वीडियो भारत में ज्यादा पसंद किए जा रहे थे। वॉर्नर और उनका पूरा परिवार इस लॉकडाउन पीरियड में टिक टॉक स्टार बन गया था। वॉर्नर भारतीय फैंस को रिझाने के लिए अपने परिवार के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू गानों पर डांस के वीडियो बनाते थे।
आपको बता दें कि भारतीय सरकार (Indian Government) ने चीन से चल रहे विवाद को देखते हुए बड़ा कदम उठाया और सोमवार को टिकटॉक समेत कुल 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post