2011 के टेस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar)अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक से चूंक गए थे,उस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनेन(Tim Bresnan) ने उन्हें अपनी गेंद पर आउट किया था।
इस पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनेन (Tim Bresnan) ने दावा किया है कि मेरी गेंदबाजी के दौरान अंपायर रोड टकर (Rod Tucker) द्वारा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आउट करार दिए जाने पर ‘हम दोनों को मुझे और उस अंपायर को, इसके बाद कई बार ट्वीटर की जरिये जान से मारने की धमकी मिलती रही।
उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने उसके घर के पते पर पत्र लिखे। जान से मारने की धमकी के साथ लिखा था कि तुमने उसे आउट कैसे दे दिया? गेंद लेग साइड से बाहर जा रही थी,इन धमकियों के बाद अंपायर रोड टकर (Rod Tucker) को अपनी सुरक्षा बढ़ानी पड़ी थी तथा ”कुछ महीनों बाद वह मुझसे मिलने पर कहने लगे कि दोस्त, मुझे सुरक्षा गार्ड रखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया में उनके घर के आसपास पुलिस की सुरक्षा थी।”
यह भी पढ़े:कोरोना काल में अभिनेता चिरंजीवी सर्जा का निधन, अनिल कुंबले ट्वीट कर जताया शोक
यॉर्कशर क्रिकेट कवर्स ऑफ पॉडकास्ट’ के दौरान ब्रेसनेन (Tim bresnan) ने कहा कि जिस गेंद पर सचिन (Sachin Tendulkar) आउट हुए वह गेंद लेग साइड से बाहर की ओर जा रही थी और उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के अंपायर टकर (Rod Tucker) ने सचिन को पगबाधा रूप में आउट क़रार दे दिया था उस वक़्त वह 91 रन बनाकर खेल रहे थे और निश्चित रूप से शतक बना लेते ।
इसके बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बांग्लादेश के खिलाफ 2012 एशिया कप में शतकीय पारी खेलकर अपने शतकों का सैंकड़ा पूरा किया, और इस तरह सचिन (Sachin Tendulkar) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का सैंकड़ा पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।
अक्टूबर 2013 में संन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनके टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 15921 और 18426 रन बनाए।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमेंफेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्रामपर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post