आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज (Top 5 Batsman With Most Runs in IPL History ) – आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होगा। उससे पहले 04 फरवरी तक खिलाड़ियों को ट्रेड करने की डेडलाइन दी गई है। पिछले कई सालों की तरह इस साल भी सभी फ्रेंचाइजियाँ अपने फेवरेट प्लेयर्स पर दाँव लगाएगी और उसे किसी भी कीमत पर खरीदना चाहेगी। कई खिलाड़ी बड़ी कीमत पर बिकने के बावजूद फ्लॉप साबित हो जाते हैं और अगले सीजन बाहर कर दिए जाते हैं तो कई खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करके अपनी फ्रेंचाइजी का भरोसा जीतते हैं और अगले सीजन उसी सैलरी के साथ रिटेन कर लिए जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाए हैं।
- शिखर धवन:
आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ 5 ही बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 5000 से अधिक रन बनाए हैं, शिखर धवन उनमें से एक हैं। धवन आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 5वें नंबर पर आते हैं। उनके नाम 176 मैचों में 34.41 की औसत और 126.87 की औसत से 5197 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 41 अर्धशतक भी जड़े हैं। शिखर धवन आईपीएल इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार दो शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने यह कारनामा आईपीएल 2020 में यूएई में किया था।
- रोहित शर्मा:
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा साल 2013 से मुम्बई इंडियंस टीम की कप्तानी करते हैं। तब से लेकर अब तक वे अपने टीम मुम्बई इंडियंस को 4 बार चैंपियन बना चुके हैं। उन्होंने 200 आईपीएल मैचों में 31.31 की औसत और 130.61 के स्ट्राइक रेट से 5230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक भी जड़े हैं।
- डेविड वॉर्नर:
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं वे 52 बार 50 से अधिक रन बनाने वाले आईपीएल के इकलौते बल्लेबाज भी हैं। वॉर्नर ने मात्र 142 मैचों में 42.71 की औसत और 141.54 की स्ट्राइक रेट से 5254 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 48 अर्धशतक भी जड़े हैं।
- सुरेश रैना:
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के बाएँ हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम सभी सीजन में 300 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर पाया है। रैना ने 193 मैचों में 33.34 की औसत और 137.14 की स्ट्राइक रेट से 5368 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक भी जड़े हैं।
RCB VS KKR – Royal Challengers Banglore Vs Kolkata Night Riders
- विराट कोहली:
रनमशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का आईपीएल में व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है लेकिन कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे टॉप पर विराट कोहली का नाम दर्ज है। उन्होंने 92 मैचों में 38.16 की औसत और 130.73 के स्ट्राइक रेट 5878 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 39 अर्धशतक भी जड़े हैं।