टॉप 5 बल्लेबाज जो आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाए चुके हैं : नमस्कार दोस्तों मैं धीरज गुप्ता आपका एक बार फिर से अपने इस क्रिकेट ब्लॉक पर हार्दिक स्वागत करता हूं । जैसे कि आप लोग जानते हैं कि हम आपके लिए इस वेबसाइट के माध्यम से खेल जगत से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट और रिकॉर्ड के बारे में जानकारी लेकर आते रहते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए फिर से आईपीएल से जुड़ी एक बेहतरीन जानकारी लेकर आए। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे टॉप 5 बल्लेबाज जो आईपीएल सबसे अधिक शतक लगा चुके हैं।
आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है। यह तो सभी लोग जानते हैं कि क्रिकेट में सभी रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते भी हैं। इसलिए आई पी एल 2021 में एक बार फिर से सभी खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलने वाला है कि अबकी बार कौन सा खिलाड़ी सबसे अधिक आईपीएल में शतक लगाता है। इसीलिए आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि आईपीएल में हो टॉप 5 बल्लेबाज कौन से हैं जो अभी तक सबसे अधिक शतक लगा चुके हैं।
टॉप 5 बल्लेबाज जो आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाए चुके हैं
विश्व की सबसे चर्चित T20 लीग आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। आईपीएल के पहले सीजन का पहला मैच थी बहुत रोमांचक हुआ था जिसने दुनिया भर को इस लीग की ओर आकर्षित किया। आईपीएल इतिहास का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेंगलुरु में खेला गया था। इसी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ब्रैंडन मैकुलम ने 73 गेंदों पर नाबाद 158 रनों की विस्फोटक खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 22 रनों का लक्ष्य रखा था।
158 रनों की इस पारी में मैकुलम ने 13 छक्के और 10 चौके जड़े थे। उन्होंने कैमरून वाइट, जैक्स कैलिस, प्रवीण कुमार, जहीर खान जैसे दिग्गज गेंदबाजों को चौके और छक्के लगाए थे। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 144 रनों से जीत हासिल हुई थी। प्रवीण कुमार (18) के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अन्य कोई भी बल्लेबाज 9 रन से ऊपर नहीं बना सका था।
आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 63 शतक लगाए जा चुके हैं। इसमें सबसे अधिक बार वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने शतक जड़ा है इसके बाद विराट कोहली और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों का नाम आता है। इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्रिस गेल (6)
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 132 मैच खेले हैं जिसकी 131 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 6 शतक लगाए हैं। क्रिस गेल ने आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहला और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरा शतक जड़ा था।
इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ तीसरा, 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ चौथा और आईपीएल 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पांचवा शतक जड़ा था। इसके बाद आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6वां शतक जड़ा था
विराट कोहली (5)
विराट कोहली आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो शुरुआती सीजन से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में 192 मैचों की 184 पारियों में पांच शतक जड़े हैं। विराट कोहली आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक रन और सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं। कोहली ने आईपीएल 2016 में 16 मैच खेलते हुए कुल 4 शतक जड़े थे और 973 रन बनाए थे।
कोहली ने इस सीजन गुजरात लायंस के खिलाफ पहला, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ दूसरा, गुजरात लायंस के खिलाफ तीसरा और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चौथा शतक जड़ा था। इसके बाद आईपीएल 2019 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांचवा शतक जड़ा।
डेविड वॉर्नर (4)
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। फिलहाल वे सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान हैं। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने का कारनामा भी किया है। उन्होंने आईपीएल के 135वें पारी में यह कारनामा किया। इसके अलावा वे 142 मैचों में चार शतक जुड़ चुके हैं। डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 52 बार 50 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है।
शेन वॉटसन ( 4 )
शेन वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स की ओर से की थी। इसके बाद वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों का भी हिस्सा रहे। शेन वॉटसन ने इसी साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संयास ले लिया है। शेन वॉटसन ने आईपीएल में 145 मैच खेले हैं इसकी 141 पारियों में उन्होंने 4 शतक जड़े हैं। उन्होंने आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला और 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरा शतक जड़ा था।
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीसरा और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चौथा शतक जड़ा था। शेन वॉटसन आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल फाइनल (2018) में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ा है।
एबी डी विलियर्स (3)
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा है इससे पहले वे दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। एबी डीविलियर्स को आईपीएल के 169 मैचों की 156 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है।
उन्होंने साल 2009 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किंग्समीड में पहला शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरा और 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ तीसरा शतक जड़ा।