आईपीएल में वैसे तो बहुत सारे रिकार्ड्स बनते हैं और टूटते भी हैं। आज हम आपको आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजो के बारे में बता रहे हैं।
5. ड्वेन ब्रावो:
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले इस कैरिबियन आल राउंडर ने अपनी टीम को न सिर्फ बल्लेबाजी से बल्कि गेंदबाजी से भी कई मैच जिताए हैं।
इन्होंने आईपीएल की 134 मैच की 131 परियों में अब तक 147 विकेट लिए हैं। इन्होंने अब तक आईपीएल में 431 ओवर गेंदबाजी की है जिसमे इन्होंने 3617 रन खर्च किए हैं। इस दौरान इनका इकोनॉमी 8.39 का रहा है।
4. पीयूष चावला:
आईपीएल में कोलकाता नाईटराइडर्स के लिए खेलने वाले इस अनुभवी स्पिन गेंदबाज ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी का कई बार लोहा मनवाया है।
इन्होंने अब तक आईपीएल में 157 मैच की 156 परियों में 150 विकेट लिए हैं। अब तक आईपीएल में इन्होंने 520.4 ओवरों में 4072 रन खर्च किए हैं। इस दौरान इनका इकोनॉमी 7.82 रहा है।
3. हरभजन सिंह:
वैसे तो इस भारतीय गेंदबाज ने आईपीएल में दो टीमो के लिए खेला है। फिर भी सभी टीमों के लिए इनका प्रदर्शन हमेशा सराहनीय रहा है।
इन्होंने अब तक आईपीएल में 160 मैच की 157 पारियों में 150 विकेट लिए हैं।अब तक इन्होंने आईपीएल में 562.2 ओवर गेंदबाजी की है 3967 रन खर्च किए हैं। इस दौरान इनका इकोनॉमी 7.05 का रहा है।
2. अमित मिश्रा:
भारत के इस अनुभवी स्पिनर के आगे तो अच्छे अच्छे बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं। इस समय अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं।
इन्होंने अब तक आईपीएल में 147 मैच की 147 पारियों में 157 विकेट लिए हैं। इन्होंने अब तक 516.5 ओवरों में 3799 रन खर्च किए हैं। इस दौरान इनका इकोनॉमी 7.35 रहा है।
1. लासिथ मलिंगा:
इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं श्रीलंका के तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा। अपने गेंदबाजी से दुनिया के तमाम बल्लेबाजो को परेशान करने वाले इस गेंदबाज ने आईपीएल में भी कमाल का प्रदर्शन किया है।
इन्होंने अब तक आईपीएल के 122 मैच की 122 परियों में 170 विकेट लिए हैं। इन्होंने अब तक आईपीएल में 471.1 ओवर में 3366 रन खर्च किए हैं। इस दौरान इनका इकोनॉमी 7.14 रहा है।
Discussion about this post