बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन ने खुलासा किया है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली किस तरह से विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं।
इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान सवाल पूछा गया कि आपको भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करना कैसा लगता है? उन्होंने इसके जवाब में बताया कि विराट कोहली विपक्षी गेंदबाजो पर स्लेजिंग करके दबाव बनाते हैं।
उन्होंने कहा,” विराट कोहली को जब भी आप कोई डॉट गेंद करेंगे वो आपके लिए स्लेज वर्ड का यूज़ करते हैं जिन्हें मैं ऑडियंस के सामने बता भी नही सकता।”
उन्होंने आगे कहा,” मैने क्रिस गेल, रोहित शर्मा, शिखर धवन और दुनिया भर के तमाम बल्लेबाजो के खिलाफ गेंदबाजी की है लेकिन कोई भी स्लेजिंग नही करता केकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ऐसा करते हैं।”
अल अमीन हुसैन ने बांग्लादेश के तरफ से 7 टेस्ट, 15 एकदिवसीय और 31 टी20 मैच खेले हैं।
अभी कुछ महीने पहले बांग्लादेश के एक और गेंदबाज रुबेल हुसैन ने अपनी और विराट कोहली के बीच स्लेजिंग की बाते शेयर की थीं। उन्होंने कहा था कि उनके और विराट कोहली के बीच यह तकरार अंडर-19 से ही चली आ रही है। अंडर-19 के समय वो बहुत ज्यादा स्लेजिंग करते थे लेकिन अब बहुत कम करते हैं।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterestऔरइंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूबचैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post