सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को आईपीएल के 13वें सीजन के लिए फिर से कप्तान नियुक्त किया है।
गौरतलब हो कि आईपीएल 2020 की शुरूआत 29 मार्च से हो रही है। डेविड वार्नर पहले भी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी। उसी साल हैदराबाद ने अपना एकमात्र खिताब भी जीता था।
पिछले साल इस टीम की कप्तानी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन सम्भाल रहे थे। उनकी कप्तानी में टीम ने 2018 में फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में उसे चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
वार्नर ने उनकी फ्रेंचाइजी की कप्तानी मिलने के बाद कहा,” मैं आईपीएल की आगामी सत्र के लिए कप्तानी मिलने से बेहद उत्साहित हूं। मैं टीम की अगुवाई का मौका मिलने से सबका आभारी हूँ। मैं विलियम्सन को धन्यवाद देना चाहता हु जिन्होंने दो वर्षों तक टीम की कप्तानी संभाली थी।”