भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं डोमेस्टिक क्रिकेट किंग वसीम जाफर ने रविवार को ट्वीट करके आईपीएल की अपनी ऑल टाइम टीम के बारे में बताया। उन्होंने इस टीम में एमएस धोनी को कप्तानी एवं विकेटकीपिंग की कमान थमाई है।
वसीम जाफर द्वारा चुनी गई ऑल टाइम आईपीएल टीम (Wasim Jaffer’s All Time IPL Team):
My all time IPL team:
1- @henrygayle ✈️
2- @ImRo45
3- @ImRaina
4- @imVkohli
5- @msdhoni C/WK
6- @Russell12A ✈️
7- @hardikpandya7
8- @rashidkhan_19 ✈️
9- @ashwinravi99
10- @Jaspritbumrah93
11- Malinga ✈️
12th- @imjadeja
Share yours, I'll retweet the teams I like#ipl @BCCI @IPL— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 29, 2020
बल्लेबाज:
वसीम जाफर ने सलामी बल्लेबाज के रूप में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को और मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को जबकि मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में सुरेश रैना एवं विराट कोहली और एमएस धोनी को चुना है। उनकी टीम में एमएस धोनी कप्तान एवं विकेटकीपर भी हैं।
ऑलराउंडर:
वसीम जाफर ने ऑलराउंडर के रूप में वेस्टइंडीज के दिग्गज आंद्रे रसेल एवं भारतीय हार्दिक पांड्या को चुना है। दोनों ही खिलाड़ी मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज एवं हार्ड हिटर बल्लेबाज हैं। ये अपनी-अपनी टीम के लिए गेंद एवं बल्ले दोनों से अभूतपूर्व योगदान देते आए हैं।
गेंदबाज:
वसीम जाफर ने स्पिन गेंदबाज के रूप में लेग स्पिनर राशिद खान और ऑफ रविचंद्रन अश्विन को जबकि तेज गेंदबाजी के लिए मुम्बई इंडियंस के स्टार गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह एवं लसिथ मलिंगा को चुना है। उन्होंने 12वें खिलाड़ी के रूप में रविंद्र जडेजा को मौका दिया है।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, PSL 2020 News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post