क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के टूर्नामेंट में एक बार फिर विवादों की शुरुआत हो चुकी है। जहां एक और वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में खराब अंपायरिंग के कारण अंपायर विवादों में घिरे हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए मैच में भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा पैरा कमांडो का बलिदान बैज लगे दस्ताने पहनने पर आईसीसी ने आपत्ति जताई है। आईसीसी ने बीसीसीआई को कहकर महेंद्र सिंह धोनी को इस तरह के दस्ताने पहनने से मना किया है।
आईसीसी के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी ने ‘बलिदान बैज’ लगे दस्ताने पहनकर दो नियमों का उल्लंघन किया है। आईसीसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि, “आईसीसी इवेंट के नियम किसी निजी संदेश या लोगो को किसी भी सामान या कपड़े पर दिखाने की अनुमति नहीं देते हैं। साथ ही यह निशान विकेटकीपर के ग्लव्स को लेकर जारी नियमों को भी तोड़ता है।”
जानिए क्या होगा अगर एमएस धोनी दोबारा इस दस्ताने को पहनेंगे:
आईसीसी के नियम के अनुसार पहली बार इस तरह की गलती करने पर खिलाड़ी को फटकार लगाई जाती है। वहीं इसके बाद भी अगर खिलाड़ी यह गलती करता है तो आईसीसी के नियम तोड़ने के कारण उस पर जुर्माना लगाया जाता है। हालांकि एमएस धोनी को इस मामले में आईसीसी से अभी तक कोई फटकार नहीं लगी है, लेकिन आईसीसी ने बीसीसीआई को कहकर उन्हें इस प्रकार के दस्ताने पहनने से रोका है। यानी कि अब या तो एमएस धोनी केेओ अपने दस्ताने बदलने होंगे या फिर उस बैैज के ऊपर रंगीन टेप लगानी होगी।
जानिए कितना लग सकता है जुर्माना:
अगर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी रविवार 09 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में खेले जाने वाले मैच में ‘बलिदान बैज’ वाले दस्ताने पहनते हैं तो उन्हें आईसीसी द्वारा कड़ी फटकार लगाई जा सकती है या फिर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। अगर इसके बाद भी वे आईसीसी के फटकार को अनसुना करकेइस तरह के दस्ताने को पहनना जारी रखते हैं तो उनकी मैच फीस में से 25 फीसदी से लेकर 75 फीसदी तक कटौती की जा सकती है।
अब आईसीसी के इस फैसले के बाद यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि क्या एमएस धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वैसे ही दस्ताने पहनकर दोबारा पहनकर आईसीसी के विरुद्ध जाएंगे या फिर उसे बदलकर आईसीसी के नियम को मानेंगे। वैसे एमएस धोनी विवादों से बड़ा दूर रहना चाहते हैं इसीलिए शायद इस दस्ताने को बदलना उनका प्रमुख फैसला रहेगा।
क्रिकेट की दुनिया की ताजातरीन खबरों, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ लगातार बनें रहें।