क्रिसमस डे के एक दिन बाद वाले दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) से गहरा नाता रहा है। यह टीम लगभग हर साल इस दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में टेस्ट क्रिकेट जरूर खेलती है।
भारत के खिलाफ मेलबर्न (MCG) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में मात्र 195 के स्कोर पर ही सिमट गई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतिहास में मात्र 5 दफा ही ऐसा हुआ है जब मेलबर्न के ग्राउंड पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी पहले दिन ही सिमट गई हो।
मेलबर्न (MCG) में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में कब-कब पहले दिन ही सिमटी ऑस्ट्रेलिया?:
1. 198 vs वेस्ट इंडीज (1981):

ऑस्ट्रेलिया vs वेस्ट इंडीज (बॉक्सिंग डे टेस्ट, 1981)
साल 1981 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन ही मात्र 198 के स्कोर पर सिमट गई थी। इस मैच में किम ह्यूज्स ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 58 रनों से जीत लिया था।
2. 141 vs इंग्लैंड (1986):

ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (बॉक्सिंग डे टेस्ट, 1986)
साल 1986 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए मैच में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन पहले पारी में 141 के स्कोर पर सिमट गई थी। इस पारी में डीन जोंस ने सर्वाधिक 59 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में एक पारी और 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
3. 219 vs वेस्ट इंडीज (1996):

ऑस्ट्रेलिया vs वेस्ट इंडीज (बॉक्सिंग डे टेस्ट, 1996)
साल 1996 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन पहले पारी में 219 के स्कोर पर ही सिमट गई थी। इस पारी में जॉर्ज ब्लेवेट ने सर्वाधिक 62 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
4. 98 vs इंग्लैंड (2010):

ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (बॉक्सिंग डे टेस्ट, 2010)
साल 2010 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन ही पहली पारी में मात्र 98 के स्कोर पर सिमट गई थी। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल क्लार्क ने सर्वाधिक 20 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में एक पारी और 157 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
5. 195 vs भारत (2020*):

ऑस्ट्रेलिया vs भारत (बॉक्सिंग डे टेस्ट, 2020)
साल 2020 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन पहली पारी में 195 के स्कोर पर ही सिमटा दिया। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लैबुशाने ने सर्वाधिक 48 रन बनाए।