महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) 04 नवम्बर से 09 नवंबर तक शारजाह में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पिछली साल की तरह तीन टीमें- ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers), सुपरनोवाज़ (Supernovas) और वेलोसिटी (Velocity) भाग लेंगी। मिताली राज वेलोसिटी की अगुवाई करेंगी, जबकि ट्रेलब्लेज़र्स और सुपरनोवा की अगुवाई क्रमशः स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर करेंगी।
वेलोसिटी और ट्रेलब्लेज़र्स (Tralblazers) के बीच दूसरे मैच के अलावा महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे। वेलोसिटी (Velocity) और ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
11 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी महिला टी20 चैलेंज के लिए टीमों और कार्यक्रम की घोषणा की थी। 04 नवम्बर को गत वर्ष विजेता सुपरनोवाज (Supernovas) और वेलोसिटी (Velocity) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।
ट्रेलब्लेज़र्स टीम के खिलाड़ियों की सूची:
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, ऋचा घोष, दयालन हेमलता, नुज़हत परवीन, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एकलेस्टन, नाट्ठकम चन्थम, दिएन्द्र डॉटिन, केशवी गौतम।
वेलोसिटी टीम के खिलाड़ियों की सूची:
मिताली राज (कप्तान), शैफाली वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुष्री दिब्यागिनी, मनाली दक्षिणिनी, लेह कास्पेरेक, डेनिएल व्याट, सुनी लुइस, जहानारा आलम, एम अनाघा।
सुपरनोवाज टीम के खिलाड़ियों की सूची:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, चमारी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया, शशिकला श्रीनेत, पूनम यादव, शकेरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुष सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।
Discussion about this post