महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 का 13वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच मेलबर्न में खेला गया, जिसमें भारत ने आसान जीत हासिल की। यह भारत का चौथा एवं आखिरी लीग मुकाबला था। वे अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 113 रन बनाए। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने मात्र 14.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली।

भारत की ओर से राधा यादव (Radha Yadav) ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट तथा पूनम यादव, दीप्ति शर्मा एवं शिखा पांडे ने एक-एक विकेट चटकाए। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन (4/23) की बदौलत राधा यादव (Radha Yadav) प्लेयर ऑफ द मैच बनी।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, Women’s T20 World Cup News, PSL 2020 News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post