अगले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी20 के 7वें संस्करण में पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड ने अपना टिकट कन्फर्म कर लिया है। अब ये दोनों टीमें बड़ी टीमों को टक्कर देते हुए नजर आएंगी। इन दोनों टीमों ने 18 अक्टूबर से दुबई में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टी20 वर्ल् क्वालीफायर टूर्नामेंट में अपने-अपने ग्रुपों में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
गौरतलब हो कि रविवार को पापुआ न्यू गिनी (PNG) की टीम ने केन्या की टीम के खिलाफ 45 रनों से जीत हासिल किया और ग्रुप ‘ए’ की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंची। गौरतलब हो कि पापुआ न्यू गिनी टीम इतिहास में पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। PNG टीम ने इस टूर्नामेंट में 6 में से कुल 5 मैच जीते हैं।
इसके अलावा आयरलैंड ने शनिवार को नाइजीरिया के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया और ग्रुप ‘बी’ के अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुँचकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 में अपना स्थान पक्का किया। आयरलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक 6 में से 4 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। अभी उसे इस टूर्नामेंट में 2 मुकाबले और खेलने हैं।
वर्ल्ड टी20 क्वालीफायर सीरीज में खेल रहीं 6 टीमों नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान, हॉन्गकॉन्ग, स्कॉटलैंड और यूएई में से 4 टीमें वर्ल्ड टी20 के लिए क्वालीफाई करेंगी। गौरतलब हो कि आईसीसी वर्ल्ड टी20 के सातवें संस्करण का आयोजन अगले साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाना है।
Discussion about this post