विश्व टेस्ट चैंपियनशिप : जानिए कौन मारेगा बाजी

By | 01/06/2021

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप : जानिए कौन मारेगा बाजी –  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों टीमें अपनी तैयारी जोर शोर से चालू कर दिए हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 18 जून को इंग्लैंड के एजेस बाउल मैदान पर खेला जाएगा। इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का इंतजार केवल इंडिया और न्यूजीलैंड के दर्शक ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के दशक इस रोमांच को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस मैच को केवल इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ही नहीं बल्कि दो सफल कप्तान विराट कोहली और केन विलियमसन के बीच खेले जाने वाला है। इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों  की टीम बेहतरीन खिलाड़ियों से सुसज्जित हैं। दोनों टीमों के बीच बल्लेबाजी और गेंदबाजों के बीच एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गज अभी भी दोनों टीमों के जीतने का दावा नहीं कर पा रही हैं। क्योंकि दोनों टीमों को एक दूसरे से कम नहीं आंका जा सकता है। यही कारण है कि अभी भी लोगों के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को लेकर अभी भी असमंजस की घड़ी बनी हुई है।

दोनों टीमों के गेंदबाजों के बीच होगा कड़ा मुकाबला

इंडिया और न्यूजीलैंड के पास एक से बढ़कर एक गेंदबाज मौजूद हैं। जो किसी टीम के बल्लेबाजों को दहशत में लाने के लिए काफी हैं। इंडिया और न्यूजीलैंड के पास ऐसे ऐसे गेंदबाज हैं जो अकेले दम अपनी टीम को जीत दिलाने का जज्बा रखते हैं। इंग्लैंड की पिच तेज गेंदबाजों के मन मुताबिक रहती हैं। इंग्लैंड की पिचों पर हरदम से तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है।

न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाजों की अगुवाई साउथी, बोल्ट और जैमीसन जैसे धाकड़ गेंदबाज करने वाले हैं। जो किसी भी मैच में अपनी गेंदबाजी के दम से विपक्षी बल्लेबाजों की ऐसी तैसी करने में सक्षम है। वही इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज जैसे धाकड़  गेंदबाज है। जो अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाजी के खेमे में तहलका मचाने में सक्षम है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैच में किस गेंदबाजी का पलड़ा सबसे भारी रहता है।

दोनों टीमों में मौजूद हैं क्लासिकल बल्लेबाज

इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक क्लास बल्लेबाज मौजूद हैं। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने में सक्षम है। इंडिया की ओर से विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा अजिंक्य रहाणे शुभ्मन गिल मयंक अग्रवाल और ऑल राउंडर में रविंद्र  जडेजा जैसा दिग्गज बल्लेबाज मौजूद है। इंडिया की बैटिंग लाइन अप शुरुआत से ही मजबूत रही है।

वहीं अगर हम न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की बात की जाए तो वहां पर एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई खुद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन करेंगे। और उनका साथ रॉस टेलर देंगे जो उनके अनुभव के साथ-साथ उनकी काबिलियत पर चार चांद लगाता है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के पास और भी बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं जो न्यूजीलैंड के जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *