WTC FINAL 2021: कब-कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच लाइव स्ट्रीमिंग मैच

By | 17/06/2021

WTC FINAL 2021: कब-कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच लाइव स्ट्रीमिंग मैच –  इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच कल यानी 18 जून से खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच को लेकर दोनों ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड अपनी अपनी कमर कस चुके हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस टेस्ट चैंपियनशिप की बाजी कौन मारता है।

Read Also : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप : जानिए कौन मारेगा बाजी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच को लेकर केवल इंडिया और न्यूजीलैंड के फैंसी नहीं बल्कि पूरे दुनिया के फैंस इस मैच को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि यह टेस्ट मैच दुनिया के 2 बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली और केन विलियमसन के बीच खेला जाएगा। जहां एक और विराट कोहली ने अभी तक कोई भी बड़ी चैंपियनशिप ट्रॉफी नहीं जीती है। और वह इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को जीतकर अपनी झोली में एक बड़ी टॉफी डालना चाहेंगे। और साथ में इंडिया को एक बहुत बड़ी खुशखबरी देना चाहेंगे।

WTC FINAL 2021: कब-कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच लाइव स्ट्रीमिंग मैच

विराट कोहली के पास भी एक बहुत ही सुनहरा मौका है अपने देशवासियों को एक खुशखबरी देने का। क्योंकि इस समय इंडिया टीम के पास गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं।  इंडिया के पास चाहे वह बल्लेबाजी डिपार्ट हो या फिर वह गेंदबाजी डिपार्ट हो सभी अपने अपने बहुत ही मजबूत हो। बल्लेबाजी की बात की जाए तो जहां इंडिया के पास विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा शुभ्मन गिल ऋषभ पंत अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।

तो वही इंडिया के पास गेंदबाजी में इशांत शर्मा मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों की तिकड़ी मौजूद है। वहीं भारत की एक और सबसे मजबूत करें रविंद्र जडेजा और आर अश्विन हैं जो अपनी स्पिन गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाजी डिपार्ट  को तहस-नहस कर सकते हैं। इसके अलावा यह दोनों ऑलराउंडर की भूमिका भी अच्छे से निभाते हैं। मौका पड़ने पर अपनी टीम के लिए अच्छे रन भी बनाते हैं।

कब-कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच लाइव स्ट्रीमिंग मैच

  •  भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 18 जून को इंग्लैंड के साउथम्प्टन के एजिस बाउल स्टेडियम पर खेला जाएगा।
  •  भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच की  शुरुआत 3:30 बजे से होगी। और इस मैच का टॉस 3:00 बजे किया जाएगा।
  •  आप भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच का आनंद अपने टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट के साथ देख सकते हैं।
  •  इसके अलावा अगर आप इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच का आनंद ऑनलाइन उठाना चाहते हैं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर लाइव की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *