साल 2019 अब समाप्त हो चुका है। सभी लोग नए साल पर नई शुरुआत करने की सोच रहे हैं। यही हाल क्रिकेट जगत का भी है। जिन खिलाड़ियों का पिछले साल प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, वे अच्छी शुरुआत करने की सोचेंगे तथा जिनका यह साल अच्छा गुजरा वे उससे बेहतर करना चाहेंगे।
साल 2019 में तेज गेंदबाजों का खूब बोलबाला रहा। भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खूब झंडे गाड़े। इस साल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 बार हैट्रिक लिया गया, जिसमें 4 बार यह कारनामा भारतीय गेंदबाजों ने किया। टेस्ट क्रिकेट में एक बार, वनडे क्रिकेट में 3 बार और टी20आई क्रिकेट में सर्वाधिक 6 बार हैट्रिक ली गई।
टेस्ट क्रिकेट में इकलौती हैट्रिक:
इस साल टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक गेंदबाज ने हैट्रिक विकेट लिया। वह गेंदबाज है- जसप्रीत बुमराह। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर किंगस्टन में खेले गए मुकाबले में 31 अगस्त 2019 को डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रुक्स और रोस्टन चेज को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया था।
वनडे क्रिकेट में तीन बार लिया गया हैट्रिक विकेट:
वनडे क्रिकेट में तीन गेंदबाजों ने हैट्रिक विकेट लिया। वे तीन गेंदबाज हैं- मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट और कुलदीप यादव।
- मोहम्मद शमी ने 22 जून 2019 को साउथैम्पटन में खेले गए एक वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ लगतार तीन गेंदों पर मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान का विकेट चटकाए थे।
- ट्रेंट बोल्ट ने 29 जून 2019 को लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए एक वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस्मान ख्वाजा, मिचेल स्टार्क और जेसन बेहरेन्ड्रॉफ़ के विकेट चटकाए थे।
- कुलदीप यादव ने 18 दिसम्बर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में लगातार तीन गेंदों पर शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को चलता किया था।
टी20आई क्रिकेट में 6 बार लिया गया हैट्रिक:
टी20 आई क्रिकेट में सर्वाधिक 6 बार हैट्रिक लिया गया। इसमें लसिथ मलिंगा और राशिद खान ने लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट चटकाए।
- राशिद खान ने 24 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए एक मुकाबले में लगातार 4 गेंदों पर केविन ओ’ब्रायन, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकेट और सिमी सिंह का विकेट लिया था।
- लसिथ मलिंगा ने 06 सितंबर 2019 को कैंडी में खेले गए एक मुकाबले में लगातार 4 गेंदों पर कॉलिन मुनरो, हैमिश रदरफोर्ड, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर का विकेट लिया था।
- मोहम्मद हसनैन ने 05 अक्टूबर 2019 को श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में खेले गए मुकाबले में लगातार 3 गेंदों पर भानुका राजपक्षा, दसुन शनाका और शेहान जयसूर्या का विकेट लिया था।
- खावर अली ने 09 अक्टूबर 2019 को नीदरलैंड्स के खिलाफ मस्कट में खेले गए एक मुकाबले में लगातार 3 गेंदों पर एन्तोनिउस स्ताल, कॉलिन एकर्मन, रोलेफ़ वैन डर मर्वे को आउट किया था।
- नॉर्मन वनुआ ने 19 अक्टूबर 2019 को बरमूडा के खिलाफ दुबई में खेले गए एक मुकाबले में लगातार 3 गए गेंदों पर डिओं स्टोवेल, कामाऊ लेवेरॉक, देउन्ते डैरेल का विकेट लिया था।
- दीपक चाहर ने 10 नवम्बर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में खेले गए मुकाबले में 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इसी मैच में उन्होंने लगातार 3 गेंदों पर शफिउल इस्लाम, मुस्ताफिज़ुर रहमान, अमिनुल इस्लाम का विकेट लिया था।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, U19 World Cup News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post